मां गंगा की सफाई में लगा यह सामाजिक संस्था हर 15 दिन में चलता है सफाई अभियान

स्वतंत्र रक्षक न्यूज़ 

देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का अथक प्रयास जारी 

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मां गंगा को स्वच्छ करने के लिए बजट पास किया गया था लेकिन सफाई का कहीं भी नाम मिशन देखने को नहीं मिला।बताते चलें कि गंगा सफाई अभियान में जितना समाजसेवी संस्थाएं कार्य कर रही है उससे ज्यादा और कहीं नहीं ह। इसी क्रम में बताते चलें कि आज ''टीम बस एक प्रयास'' सामाजिक सेवा संस्था द्वारा पुरानी काशी भोंगाव जो कि भदोही  मिर्जापुर के अंतर्गत क्षेत्र में पड़ता है,मां गंगा की स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें टीम के सभी सदस्य व पदाधिकारी गण मौजूद रहे। यह टीम हर 15 दिन पर एक बार मां गंगा की स्वच्छता अभियान चलाकर साफ़ सफ़ाई करती है और सभी से अपील करती है कि मां गंगा एक दैविक नदी है उनकी रक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम सभी आम जनमानस की बनती है.सभी के प्रयास से ही यह संभव हो सकता है। टीम ने मां गंगा की स्वच्छता अभियान चलाया है जिसमें सभी सदस्य पदाधिकारी व भक्तगण मौजूद रहे।



-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by- न्यूज़ अब तक


Youtube Facebook instagram Twitter-x image

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال